Friday, January 12, 2018

कई और एडेड स्कूलों में फर्जी नियुक्तियां हुईं ,अपनों को बचाने की जोड़तोड़ में जुटे अधिकारी और नेता

लखनऊ कार्यालय संवाददाता लालबाग गल्र्स इंटर कॉलेज और दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्तियों का सच समाने आ गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बकायदा रिपोर्ट भेजकर कंट्रोलर बैठाने की संस्तुति कर दी। इनके दो के अलावा भी राजधानी के कई सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने नियुक्तियों का खेल किए जाने का सच सामने आया है। इनमें, चारबाग के आसपास के इलाकों में संचालित कुछ एडेड स्कूलों के अलावा बालिका विद्यालयों के नाम शामिल हैं। इस खुलासे के बावजूद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी मामलों को दबाने में लगे हैं। जानकारों की मानें तो, शिक्षा विभाग के कुछ बड़े अधिकारी और राजनेता करीबियों को बचाने में लग गए हैं। जिनके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ.आरपी मिश्र की मानें तो, जनता गल्र्स इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज शहादत गंज, सिंधी गल्र्स कॉलेज, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, करामत गल्र्स इंटर कॉलेज समेत कई अन्य स्कूलों के नाम शामिल हैं। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भेजे गए पत्र में इसका खुलासा भी किया था। जांच की मांग की गई। 

डीआईओएस ने की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग : जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने पूर्व निदेशक अमरनाथ वर्मा को पत्र लिखकर शहर के सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बड़े स्तर पर खेल होने का खुलासा भी किया। कई स्कूलों पर है 

फर्जी प्रबंध समितियों का कब्जा : डीआईओएस कार्यालय द्वारा स्कूलों से मांगी गई रिपोर्ट में कई एडेड स्कूलों की प्रबंध समितियों के अमान्य होने का सच सामने आया है। कई वर्षों से यहां मनमाने तरीके से प्रबंधक बनाए जाने का खुलासा भी हुआ है।


0 comments

Post a Comment