Friday, January 12, 2018

UPTET 68500 शिक्षक भर्ती : सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम , शिक्षा विभाग भर्ती में कई बार हुआ फर्जीवाड़ा

राज्य मुख्यालय शिखा श्रीवास्तव68,500 शिक्षक भर्ती की परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके हर प्रमाणपत्र पर इस भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या व विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख व वर्ष भी अंकित किया जाएगा। साथ ही हर सर्टिफिकेट पर ‘केवल इसी भर्ती के लिए मान्य’ लिखा जाएगा। इस प्रमाणपत्र को किसी और भर्ती के लिए इस्तेमाल करने से रोकने के लिए ये पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। लिखित परीक्षा के बाद ही शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस विज्ञापन की संख्या और वर्ष भी प्रमाणपत्र का हिस्सा होगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा यानी सामान्य व ओबीसी वर्ग द्वारा न्यूनतम 45 फीसदी व एससी-एसटी वर्ग द्वारा 40 फीसदी अंक प्राप्त करने पर ही प्रमाणपत्र मिलेगा। इसकी दूसरी प्रति 500 रुपये देकर प्राप्त की जा सकती है लेकिन यह तभी दिया जाएगा यदि प्रमाणपत्र खो गया हो या अभ्यर्थी, या उसके माता या पिता के नाम की वर्तनी में कोई अशुद्धि हो। अभ्यर्थी के फोटो, वर्ग, विशेष आरक्षण श्रेणी में किसी भी तरह का संशोधन या शुद्धि नहीं की जाएगी।

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्तियों का फर्जीवाड़े से पुराना संबंध हैं। शिक्षक भर्तियों में फर्जी डिग्रियों के आधार पर शिक्षक बनने के सैकड़ों मामले पकड़े गए हैं। अभी हाल ही में डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की फर्जी बीएड अंकतालिका से यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बने 4570 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं राजकीय इंटर कॉलेजों में भी लगभग पौने 7 हजार एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में भी फर्जी डिग्री लगाने वाले हजारों अभ्यर्थी पकड़े गए।

0 comments

Post a Comment