Thursday, November 16, 2017

पीजीटी(PGT) शिक्षकों के रिक्त पदों पर मेरिट से होगी भर्ती, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पीजीटी शिक्षकों की भर्ती में मेरिट का पैमाना अपनानेको कहा है। हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वह पीजीटी शिक्षकों के उन पदों पर मेरिट सूची के अनुसार अगले उम्मीदवारों को नियुक्ति दे, जो चयनित उम्मीदवार के नियुक्ति न लेने से खाली रह गए थे।
साल 2012-13 में तत्कालीन हुड्डा सरकार के दौरान हरियाणा में हिंदी, अंग्रेजी, बायोलॉजी के पीजीटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। मगर कई चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति न लेने के कारण खाली रह गए थे। इसके बाद मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवार के बाद के आवेदकों ने नियुक्ति लेने के लिए सरकार को क्लेम किया, लेकिन सरकार ने इनकार कर दिया।

साल 2012-13 में चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति न लेने कारण खाली रह गए थे पद
हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। हाई कोर्ट ने इन याचिका पर फैसला देते हुए सरकार को इन पदों पर दो महीने के भीतर मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवारों की भर्ती के आदेश दिए हैं।

0 comments

Post a Comment