Friday, November 3, 2017

tet - हाईकोर्ट के फैसले पर शिक्षकों ने मनाया जश्न



औरंगाबाद। बारुण प्रखंड के परसिया बटुरा संकुल संसाधन केंद्र पर नियोजित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय द्वारा समान काम के लिए समान वेतन दिए जाने के फैसले पर एक दूसरे को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। टीइटी के शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सौंडिल्य ने कहा कि सरकार को शीघ्र कोर्ट का Decision लागू करना चाहिए ताकि गुणवत्तापूर्ण Education छात्रों को मिल सके। सभी शिक्षकों ने Teacher leader और Teacher unity के नारे को बुलंद दिया। Teacher Yogendra Dubey, Prabhat Kumar, Ashutosh Kumar, Nurun Islam, Nutan Kumar, Vidar Hussain, Suresh Kumar, Sanjay Kumar, समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने जो फैसला दिया है वह सभी उचित फैसला है। शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन का फैसला सर्वमान्य है। शिक्षकों ने मुख्य न्यायाधीश एवं संगठन के प्रति Thank you किया।

0 comments

Post a Comment