Saturday, December 16, 2017

UPTET result 2017: हजारों अभ्यर्थियों का टीईटी-17 का रिजल्ट अमान्य, परेशान हो रहे अभ्यर्थी


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 की ओएमआर शीट गलत भरने के कारण हजारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट अमान्य हो गया। जिन अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, बुकलेट सिरीज या भाषा आदि का गोला गलत, आंशिक या नहीं भरा है उनके परिणाम पर इनवैलिड लिखकर आ रहा है।
कई अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर में एक को सही भरा लेकिन उनका रिजल्ट भी इनवैलिड शो कर रहा है। सूत्रों के अनुसार गलत या अपूर्ण सूचना भरने वालों की ओएमआर शीट जांची ही नहीं गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई एक भी सही होने पर रिजल्ट जारी होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और दरोगा भर्ती समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं में अपूर्ण या गलत प्रविष्टियां भरने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उनसे प्रत्यावेदन लेकर रिजल्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा था कि मनुष्य कोई रोबोट नहीं है, मानवीय त्रुटियों के आधार पर किसी अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम नहीं रोका जा सकता है, उसे प्रत्यावेदन का मौका देना चाहिए।
परीक्षा नियामक कार्यालय से खाली हाथ लौटे अभ्यर्थी
इलाहाबाद। परिणाम इनवैलिड होने के कारण अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है। इस संबंध में पूछताछ के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पहुंचे लेकिन अवकाश होने के कारण बात नहीं हो सकी। अभ्यर्थियों ने तय किया है कि सोमवार को सचिव डॉ. सुत्ता सिंह से मुलाकात कर अपना प्रत्यावेदन सौपेंगे। इस मौके पर शनी सिंह तन्हा, नवीन सिंह, चन्दन सिंह, अमन सिंह, जयकरन सिंह आदि मौजूद रहे।

0 comments

Post a Comment