Saturday, December 16, 2017

UPTET SHIKSHAMITRA : सुप्रीम कोर्ट 16 दिसम्बर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के वजह से बंद हो गया , इसलिए रिब्यू की सुनवाई जनवरी में चली गयी


*प्रिय शिक्षा मित्र बंन्धुओं*

*25 जुलाई को समायोजन सुप्रीम कोर्ट से निरस्त होने के बाद।*
*संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा 22अगस्त को रिब्यू दाखिल किया गया।*
और कई टीमें या व्यक्तिगत लोगों द्वारा भी रिब्यू दाखिल किया गया है लेकिन *U.P.P.S.M.S.संगठन के अधिवक्ताओ के अथक प्रयास से रिव्यू 14/12/2017 को चैम्बर में लगा।*
लेकिन संगठन चाहता है रिब्यू की सुनवाई ओपेन कोर्ट मे हो इसके लिए संगठन द्वारा ओपेन हियरिंग के लिए अप्लीकेशन दे रक्खे थे।
14दिसम्बर को रिब्यू पर किसी तरह का निर्णय कोर्ट ने नही लिया क्यों कि ओपेन हियरिंग अप्लीकेशस स्वीकार कर लिया गया है अब आगे कोर्ट को तय करना है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट 16 दिसम्बर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के वजह से बंद हो गया है।
इसलिए रिब्यू की सुनवाई जनवरी में चली गयी
लकिन राजिस्ट्री 25 दिसम्बर तक खुला है इस बीच जो भी प्रक्रिया में कमी है उसे भी पूरा करा लिया जाएगा।
कुछ विद्धानों द्वारा तर्क/कुर्तक दिया जा रहा है रिब्यू लगने मे ज्यादा समय लगा तो एक बार पुनः जान लिजिए की रिब्यू को क्लीयर कराने मे समय तो लगता ही है।
हाँ कोई नया रिट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने पर 10-12 दिन में दी क्लीयर हो जाता है लेकिन नया रिट सुप्रीम कोर्ट मे डालने का  हश्र तो अब लगभग प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र जान चुके होंगें।
मित्रों एक बात स्पष्ट कहना चालता हूँ संगठन के पास जितना भी विवेक (बुद्धि)है उतना कर रहा है और संगठन से ज्यादा बुद्धिमान लोगों को मना भी नही किया गया है आप रिट दाखिल न करे ,और लोग दाखिल भी कर रहे है खारिज भी हो रहा है।
हाँ इतना जरूर है संगठन आप लोगों को पुनः स्थापित करने के लिए जितना भी बेहतर किया जा रहा है उसे कर रहे है।
आप सभी लोगों से अपील है इस कठिन दैर में संयम से काम ले और आने वाला नया बर्ष जनवरी 2018 हम लोगों के लिए बेहतर हो इस उम्मीद को कायम रक्खे।
       धन्यबाद
       *गाजी इमाम आला*
            *प्रदेश अध्यक्ष*
            *U.P.P.S.M.S.*

0 comments

Post a Comment