Sunday, December 31, 2017

रक्षा मंत्रालय में 818 पद रिक्त, दसवीं-बारहवीं पास वालों को मौका

भारतीय थल सेना का हेडक्वार्टर सर्दर्न कमांड, आर्डनेंस ब्रांच (पुणे) सिविलियन पदों पर कुल 818 नियुक्तियां करेगा। ये भर्तियां विभिन्न यूनिटों के लिए होंगी। कमांड ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2018 है।  
मेटेरियल असिस्टेंट, पद : 11 (अनारक्षित : 05)
योग्यता :
 किसी भी विषय में स्नातक हो। या मेटेरियल मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 110 (अनारक्षित : 65)
योग्यता : 
बारहवीं की परीक्षा पास की हो। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
वेतनमान : 5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
फायरमैन, पद : 61 (अनारक्षित :34)
योग्यता : 
10वीं पास हो। साथ ही शारीरिक रूप से ठीक हो और कठिन कार्य करने की योग्यता रखता हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
स्टेनोग्राफर, ग्रेड-2, पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता : 
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण हो। दस मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन लिखना होगा।  साथ ही डिक्टेशन को अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 65 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर टाइप कर दिखाना होगा।  
वेतनमान : 5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
 
ट्रेड्समैन मेट, पद : 561 (अनारक्षित : 304) 
योग्यता : 
 मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो। शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हो। 

सफाई वाला, पद : 26 (अनारक्षित : 16)
मैसेंजर, पद : 14 (अनारक्षित : 08)
धोबी, पद : 02 (अनारक्षित) 
माली, पद : 01 (अनारक्षित : 01)
फीमेल सर्चर, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
नाई, पद : 03 (अनारक्षित) 
योग्यता (उपरोक्त छह पद) :
 10वीं पास या समकक्ष योग्यता । एक साल का अनुभव हो। 
वेंडर, पद : 03 (अनारक्षित) 
योग्यता : 
10वीं पास या समकक्ष योग्यता । 
वेतनमान : 5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
ऑर्मर, पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता : 
दसवीं की परीक्षा पास हो। संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। साथ ही तीन साल का कार्यानुभव हो। 
टेलिफोन ऑपरेटर, पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता :
 दसवीं पास हो। साथ में ‘पीबीएक्स’ बोर्ड को संचालित करने का अनुभव हो।
सिविल मोटर ड्राइवर, पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता : 
10वीं या समकक्ष हो। हैवी व्हीकल के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस धारक हो। इस तरह के वाहन चलाने में कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी। 
लश्कर, पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : 10वीं पास या समकक्ष योग्यता । 
फिटर (मोटर व्हीकल), पद : 01 (अनारक्षित) 
टिन एंड कॉपर स्मिथ, पद : 01 (अनारक्षित) 
व्हीकल मैकेनिक, पद : 01 
टेलर, पद : 01 (अनारक्षित) 
पेंटर एंड डेकोरेटर, पद : 01 (अनारक्षित) 
कारपेंटर एंड ज्वाइनर, पद : 03 (अनारक्षित) 
 इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित) 
योग्यता (उपरोक्त सात पद) :
 दसवीं पास हो। संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या दसवीं पास हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षत्र में तीन साल का अनुभव हो। 
वेतनमान (उपरोक्त सात पद) :  5200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
इन यूनिटों में होगी नियुक्ति : पुलगांव (वर्धा), पुणे, अहमदाबाद, जोधपुर, सिकंदराबाद, जैसलमेर, जस्सई, बबीना, सौगर, भुज, मुंबई, नसीराबाद, झांसी और चेन्नई
आयु सीमा 
मेटेरियल असिस्टेंट के लिए : 
न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
बाकी पदों के लिए : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
आवेदन शुल्क : किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया 
  • सबसे पहले वेबसाइट ( www.aocrecruitment.gov.in)  पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें। इससे पद से संबंधित योग्यता स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • योग्यता का चयन कर ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें। शैक्षणिक योग्यता दर्ज करने के बाद नियुक्ति स्थान का चयन वरीयता के अनुसार चुनें। इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इसका साइज 30 से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
  • फिर शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र और फोटो आईडी की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें। अंत में स्थान और वेरिफिकेशन कोड अंकित करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।
  • ऐसा करने से ऑटो जेनरेटेड फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे सेव कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
खास तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 
05 जनवरी 2017 

0 comments

Post a Comment