Monday, February 5, 2018

UPTET : शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र व टीईटी मामलों से जुड़ी कोर्ट सुनवाई अपडेट: जानिए कब होगी किस केस की सुनवाई

UPTET : शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्र व टीईटी मामलों से जुड़ी कोर्ट सुनवाई अपडेट: जानिए कब होगी किस केस की सुनवाई
शिक्षक भर्ती व टीईटी मामले से जुडी कोर्ट सुनवाई अपडेट: जानिए कब होगी किस केस की सुनवाई
[5:54 AM, 2/5/2018] +91 96960 49445: होने वाली कोर्ट सुनवाई अपडेट:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
➡ दिनांक - 06 फरवरी को लिखित परीक्षा को निरस्त कराने व पासिंग मार्क को हटाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में, मुख्य न्यायाधीश की पूर्ण पीठ में मुख्य शासकीय अधिवक्ता की उपस्थिति में, निर्णायक सुनवाई व बहस होगी
➡ सम्भवतः दिनांक - 07 फरवरी को, याची लाभ हेतु, लखनऊ खण्ड पीठ के आदेश के क्रम में सम्भावित टीईटी अंक में वृद्धि को लेकर पूनम सिंह व अन्य के द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका की सुनवाई हो सकती है क्योंकि उक्त याचिका की तैयारी कल दिनांक - 04 फरवरी को देर रात्रि, प्रभावी ढंग से, समस्त वांछित साक्ष्यों सहित याचिका पूर्ण हो चुकी है और आज दिनांक - 05 फरवरी को 12 बजे तक दाखिल  हो जाएगी
➡ दिनांक - 08 फरवरी को अनिल वर्मा व उनके टीम द्वारा योजित याचिका लिखित परीक्षा में पासिंग मार्क को हटाने को लेकर  सुनवाई व बहस इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी
➡ दिनांक - 15 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में शाही जी द्वारा योजित याचिका की निर्णायक सुनवाई व बहस होगी, कोर्ट के आदेश के क्रम में राज्य सरकार का काउन्टर लग चुका है
➡ सम्भवतः 15 फरवरी को लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी - 2017 के विवादास्पद प्रश्नों को लेकर,मुख्य शासकीय अधिवक्ता के अन्तिम निर्णायक बहस के पश्चात याचियों को, अंको की वृद्धि को लेकर फैसला हो सकता है
उक्त जानकारी के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद

0 comments

Post a Comment