Sunday, December 31, 2017

इस विभाग में क्लर्क और ट्रेड्समैन की भर्तियां, जानिए कब तक करें आवेदन

रक्षामंत्रालय के अधीन आने वाले 27 फील्ड एम्युनिशन डिपो (सी/ओ 56 एपीओ) ने  291 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां ग्रुप-सी के तहत ट्रेड्समैन मेट, एलडीसी समेत विभिन्न पदों पर स्थायी रूप से की जाएंगी। इनमें से कुछ पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2018 है।  
मेटेरियल असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : 
किसी भी विषय में स्नातक हो। या मेटेरियल मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में डिप्लोमा प्राप्त हो। 

लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : 
बारहवीं की परीक्षा पास की हो। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
फायरमैन, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : 
10वीं पास हो। साथ ही शारीरिक रूप से ठीक हो और कठिन कार्य करने की योग्यता रखता हो। 
ट्रेड्समैन मेट, पद : 266 (अनारक्षित : 133)
योग्यता :
 10वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो। 

एमटीएस (सफाई वाला), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता (उपरोक्त छह पद) : 10वीं पास या समकक्ष योग्यता।  एक साल का अनुभव हो। 
पे-स्केल : 18,000 रुपये।
आयु सीमा 
मेटेरियल असिस्टेंट के लिए : 
न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
बाकी पदों के लिए : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
चयन प्रक्रिया :  योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।  प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे।

आवेदन प्रक्रिया 
  • आवेदन पत्र को डाक से ही भेजना होगा। इसके लिए वेबसाइट (www.indianarmy.nic.in )  से आवेदन पत्र का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करें। अब इसमें नाम, जन्म तिथि, स्थायी पता, आधार कार्ड नंबर और शैक्षणिक योग्यताओं का ब्योरा सावधानी पूर्वक दर्ज करें। 
  • साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। फिर इस फोटो पर अपने सिग्नेचर कर दें। फिर भरे हुए फॉर्म को जांच लें और अंत में अपने सिग्नेचर कर दें। अब एडमिट कार्ड में अपनी जानकारी दर्ज करें और फोटो चिपका दें।
  • अब आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड को मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें और निर्धारित पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट/साधारण डाक/ स्पीड पोस्ट से भेज दें। - जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ.... (पद, जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं)  अवश्य लिखें। 
  • आवेदन पत्र के साथ स्व पता लिखा लिफाफा, जिस पर 25 रुपये का डाक टिकट लगा हो, अवश्य भेजें। इसी के माध्यम से एडमिट कार्ड आप तक पहुंचेगा। 

यहां भेजें आवेदन
27 फील्ड एम्युनिशन डिपो, पिन-909427, सी/ओ 56 एपीओ।
खास तिथि 
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि  : 
12 जनवरी 2018

0 comments

Post a Comment