Monday, January 15, 2018

SHIKSHAMITRA : आज हाई कोर्ट में अवकाश होने पर नहीं हो पाएगी संगठन की याचिका पर सुनवाई...

*कल नहीं हो पाएगी संगठन की याचिका पर सुनवाई.....*

*माननीय हाई कोर्ट में अवकाश होने पर नहीं होगी सुनवाई...*

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को हमारी याचिका पर माननीय हाईकोर्ट में सुनवाई होने की डेट लगी थी। *परंतु माननीय हाईकोर्ट में कल मकर संक्रांति का अवकाश हो जाने के कारण अब याचिका की सुनवाई नहीं हो पाएगी तथा आगामी तिथि भी अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन 19 जनवरी को सुनवाई होने की संभावना अधिवक्ता गण के द्वारा बताई जा रही है।*
इस संबंध में एक बार पुनः अपने समस्त प्रांतीय/जिला/ व ब्लॉक पदाधिकारियों को निर्देशित करना है कि शीघ्रातिशीघ्र संगठन का सहयोग करें। क्योंकि इन तारीखों पर संगठन की इस याचिका में होने वाली सुनवाई के लिए *माननीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता की आवश्यकता पड़ेगी। तभी हम लोग सफल हो सकते हैं।* परंतु इसके लिए बिना आपके सहयोग के वरिष्ठ अधिवक्ता का प्रबंध नहीं किया जा सकता।
पिछली तारीख की सुनवाई के लिए जनपद मिर्जापुर से कुछ सहयोग प्राप्त हुआ था और 15 जनवरी की सुनवाई के लिए जनपद सुलतानपुर से भी कुछ सहयोग प्राप्त हुआ है। परंतु केवल एक या दो जनपदों से अल्प सहयोग राशि मिलने से किसी वरिष्ठ अधिवक्ता की फीस का तो क्या, उनके मुंशी की फीस का भी प्रबंध नहीं हो सकेगा।
इसलिए आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि शीघ्र अतिशीघ्र संगठन का आर्थिक सहयोग करें, जिससे हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकें, और सभी शिक्षामित्र साथियों का मान सम्मान संगठन बचा सके।
समस्त जिलाध्यक्ष अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वाहन करें। क्योंकि प्रदेश नेतृत्व अपना काम सही दिशा में कर रहा है *लेकिन जनपदों से वांछित सहयोग न मिलने से जिलाध्यक्षों की शिथिलता प्रदर्शित होती है।* इसलिए आप सभी लोग संगठन पर विशेष ध्यान देते हुए अपने और समस्त शिक्षामित्र साथियों के मान-सम्मान को सुरक्षित करने के लिए सहयोग आवश्य करें।

इसी के साथ......

जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र......

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश


0 comments

Post a Comment