भोपाल (नईदुनिया)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित संविदा शिक्षक वर्ग-3 परीक्षा 2011 मामले में 95 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है। सीबीआइ ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी उपाध्याय की कोर्ट में 39 नए आरोपियों की सूची पेश की, जबकि मामले में पूर्व में ही 56 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका था। अदालत में मंगलवार को चालान पेश किए जाते समय मामले से जुड़े 8 आरोपी पेश हुए, जिनकी जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये की सक्षम जमानत पेश किए जाने पर छोड़ने के आदेश दिए। इस मामले में पूर्व में एसटीएफ द्वारा जांच की गई थी। जिसमें व्यापम के चार अधिकारी और 8 बिचौलियों के नाम शामिल किए गए थे। इनमें व्यापम के अधिकारी पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, सीके मिश्रा, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उनके ओएसडी ओपी शुक्ला सहित 56 लोग शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 जुलाई, 2015 को व्यापम मामलों की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी। सीबीआइ ने मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए मामले में संविदा शिक्षक वर्ग-3 परीक्षा घोटाले में 39 नए आरोपी बनाए हैं।
चिरायु के तीन डॉक्टरों ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
पीएमटी 2012 घोटाले मामले में आरोपी चिरायु मेडिकल कॉलेज के डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विनोद नारखड़े और हर्ष सालोरकर ने मंगलवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा ने तीनों आरोपी डॉक्टरों की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इससे पूर्व तीनों आरोपियों द्वारा सीबीआई कोर्ट और हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत अर्जी पेश की थी, जहां से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
0 comments
Post a Comment