Friday, November 3, 2017

वित्त मंत्री के कार्यालय के बाहर गेस्ट टीचरों का धरना जारी


संवाद सहयोगी, नारनौंद : जेबीटी को नियुक्ति देने व सभी गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कार्यालय पर गेस्ट टीचरों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन बरवाला ब्लॉक के पांच गेस्ट टीचर धरने पर बैठे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। प्रदेश के 15 thousand guest teachers एक नवंबर से सभी Cabinet ministers के घरों के बाहर तम्बू गाड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। इसी कड़ी में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के नारनौंद कार्यालय के बाहर भी उनका धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने बताया कि इस दौरान अनेक Social and employee leaders ने उनको समर्थन दिया और government पर जमकर हमला बोला। अनशन के दूसरे दिन पहले तो नारनौंद ब्लॉक के गेस्ट टीचरों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया फिर बरवाला ब्लॉक के 5 गेस्ट टीचरों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया। लोहान ने कहा कि जब तक सरकार ऑन रोड हुए जेबीटी गेस्ट टीचरों को समायोजित कर सभी 15 हजार गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं करेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वो आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। धरने के दूसरे दिन बरवाला ब्लॉक वे धर्मपाल, सुरेंद्र, बलराज, जशमेर व प्रधान वीरेंद्र पुनिया को प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान, रिटायर्ड हेडमास्टर सतबीर ¨सह , जेबीटी के कर्मचारी नेताMaster Naresh Kumar and Narnong Block Pradhan Anoop Kumar ने माला पहनाकर उनको अनशन पर बैठाया।
बॉक्स
धरने को आध्यापक संघ के पूर्व प्रधान फूलकुमार पेटवाड़, कर्मचारी नेता नरेश कुमार, जेबीटी कर्मचारी नेता नरेश कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक दुहन ने समर्थन दिया।

0 comments

Post a Comment