Sunday, November 5, 2017

एनीवेहर वाले जेबीटी अध्यापकों के तबादलों का दूसरा चरण जल्द हो शुरू

जागरण संवाददाता, भिवानी:
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के जेबीटी प्रतिनिधि शिक्षक एकत्रित हुए और एनीवेहर वाले जेबीटी शिक्षकों के लिए दूसरे चरण के तबादलों का दौर शुरु करने की मांग की। उन्होंने चेताया कि अगले सप्ताह तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो जेबीटी शिक्षक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Sunday को Nehru Park में हुई Haryana Primary Teacher Association की बैठक में प्रधान अशोक चाहार ने कहा कि जेबीटी शिक्षकों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है जिससे उनमें गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दूसरे चरण के तबादलों में जानबूझ कर देरी की जा रही है। जेबीटी शिक्षक sep2016 से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं but उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दूसरे वर्गों के दूसरे चरण के भी तबादले हो चुके हैं तो जेबीटी शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे। बैठक में संगठन सचिव जंगबीर कासनिया, संदीप यादव, मनोज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, हरिओम, राजकुमार वर्मा, राजकुमार जांगड़ा, विनोद शर्मा, प्रवीण, नवीन, सुरेंद्र, राजेश फौगाट, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

0 comments

Post a Comment