Tuesday, October 10, 2017

UPTET शिक्षक भर्ती 2011 के प्रशिक्षुओं का अस्पताल में ही मना करवाचौथ,

 इलाहाबाद : प्रदेश भर के शिक्षक भर्ती 2011 के प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति के लिए इन दिनों शिक्षा निदेशालय में अनशन कर रहे हैं। पांच दिन अनशन चलने के बाद सभी पांच अनशनकारियों की हालत बिगड़ 
गई और उन्हें तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनशनकारी प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन की पत्नी संध्या बेली अस्पताल पहुंची और वहीं पर करवा चौथ का पवित्र त्योहार मनाया। अनशन के छठवें दिन सोमवार को सभी की हालत में सुधार दिखा, लेकिन कोई भी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है। अस्पताल में ही बुलंद हौंसले के साथ अनशन जारी रखा। दिन भर उनके साथी स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचते रहे। 1प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह, अश्वनी कुमार चार अक्टूबर से बेमियादी अनशन पर हैं। प्रदेश के 28 जिलों से 350 प्रशिक्षु शिक्षक यहीं 21 दिन से डेरा डाले हैं। यह शिक्षक पहले धरना दे रहे थे बाद में अनशन शुरू किया।


0 comments

Post a Comment