Tuesday, October 10, 2017

D.EL.ED: डीएलएड 2017 में 25 हजार सीटें खाली

डीएलएड 2017 में 25 हजार सीटें खाली : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि 
डीएलएड (पूर्व बीटीसी) में पहले चरण में एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों ने अपने पसंदीदा कालेजों में प्रवेश ले लिया है। दूसरे चरण में पहले 50164 व 18663 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित किए गए हैं। अब केवल 24 हजार 973 सीटें खाली रह गई हैं। यह अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग की हैं। इन दिनों जो अभ्यर्थी विकल्प भर रहे हैं इनसे सभी सीटें भरने की उम्मीद है।


0 comments

Post a Comment