Thursday, October 26, 2017

अलीगढ़ में छात्रों से कड़े व कलावा उतरवाने पर शिक्षक बर्खास्त

अलीगढ़ (जेएनएन)। जीडी पब्लिक स्कूल के शिक्षक व पीटीआइ मोहम्मद मजहर को 11वीं कक्षा के कुछ विद्यार्थियों के हाथ के कड़े व कलावा उतरवाना महंगा पड़ गया। प्रधानाचार्या डॉ. पायल सिंह ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। प्रधानाचार्या ने यह भी कहा है कि बर्खास्तगी का पत्र तो जारी किया है, मगर कार्रवाई के संबंध में प्रकरण प्रबंध समिति में भी रखा जाएगा, तभी ठोस निर्णय लेंगे। पीटीआइ की गलती यह है कि ऐसा निर्णय करने से पहले उन्होंने किसी उच्च पदाधिकारी से मशविरा नहीं किया गया। घटना मंगलवार की है।

बुधवार को स्कूल पहुंचे छात्रों ने पीटीआइ पर कड़े, कलावा उतरवाने व पिटाई करने के आरोप लगाए। इसकी शिकायत परिजनों व धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक सौरभ चौधरी से भी की। अभिभावकों व मंच के पदाधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की। सूचना पर देहलीगेट पुलिस स्कूल पहुंच गई, तब हंगामा शांत हुआ। 11वीं कक्षा के छात्र मोंटी सिंह के पिता धर्मेंद्र सिंह ने थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर भी दी है।
आरोप लगाए हैं कि शिक्षक ने छात्रों से जाति व धर्मसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कड़े व कलावा उतरवा दिए। वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि कलावा उतरवाने, मारपीट व अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के आरोप गलत हैं। केवल कड़े उतरवाए थे, वो भी यह पूछकर कि क्या ये आस्था के तौर पर पहने हैं कि फैशन में? बच्चों ने फैशन के लिए बताया, तब उतरवाए गए। एसओ अनुज कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। गुरुवार को स्कूल में जांच की जाएगी। जांच के बाद ही मुकदमा लिखा जाएगा। 

0 comments

Post a Comment