Thursday, February 1, 2018

नकलची सावधान: UP BOARD परीक्षा में जांच को आएंगे मुख्यमंत्री के दूत

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार नकलचियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों , एसटीएफ समेत तमाम प्रयोग किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं।परीक्षा के दौरान भी शासन स्तर पर कड़ी निगरानी की जाएगी।  इसके लिए शासन ने सभी 18 मंडलों के लिए 18 पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।
बरेली मंडल में उप शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार यादव मुख्यमंत्री के दूत बन कर निरीक्षण करेंगे। वो अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक, शिक्षा परिषद के सभापति और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। वहां से यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के पास जाएगी। इस पर तत्काल एक्शन होगा। 
6 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में इस बार हाई स्कूल के 47954 और इण्टरमीडिएट के 59075 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बरेली में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय कारागार को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।  परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट और 128 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

0 comments

Post a Comment