Thursday, January 11, 2018

अब UP में TEACHER की दरिंदगी, पिटाई से बेहोश हुआ छात्र फिर हो गई मौत

गाजियाबाद (जेएनएन)। देश की राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद में महिला टीचर की दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एक स्कूल टीचर ने केजी क्लास के बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि बाद में दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

बच्चे कातिब का कसूर इतना था कि वह पानी पीने के लिए क्लास से बाहर गया था और थोड़ी देरी से आया। बड़ा सवाल यह है कि जब ठंड के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद हैं, तो यह स्कूल कैसे खुला था?
वहीं,शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मौके पर पहुंचे SDM लोनी और खंड शिक्षा अधिकारी ने बारीकी से परिजनों की बात सुनी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

टीचर की पिटाई से जान गंवाने वाले बच्चे का नाम कातिब है। आठ वर्षीय मासूम कातिब लोनी कोतवाली के टोली मोहल्ले का रहने वाला था और नजदी के ही एक निजी स्कूल में केजी में पढ़ता था। 
टीचर की दरिंदगी के बाद जान गंवाने वाले कातिब के परिजनों का आरोप है किन बुधवार सुबह स्कूल गया था। क्लास में उसकी टीचर ने मासूम कातिब को इतना पीटा कि बाद में उसकी मौत हो गई। कातिब का कसूर इतना था कि वह पानी पीने गया था और थोड़ा लेट हो गया। 
बताया यह भी जा रहा है कि स्कूल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वे इस माह की फीस जमा नहीं करा सके थे। इस पर शिक्षक ने बेटे की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
स्कूल ने दिया ये जवाब
स्कूल प्रबंधक ने आरोपों से इन्कार किया है। किराना कारोबारी सजाउद्दीन टोली मोहल्ला कॉलोनी में पत्नी अफसाना, बेटी जोहा (12), बेटा आरिश (10) और कातिब (7) के साथ रहता है। कातिब जेडी शास्त्री पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। बुधवार सुबह 11 बजे स्कूल प्रबंधक महेश शर्मा ने सजाउद्दीन को फोन कर बेटे की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी। हैरानी की बात है जहां पर जिला प्रशासन के आदेश पर आठवीं तक के स्कूल बंद थे, ऐसे में वह स्कूल कैसे खुला था। 

0 comments

Post a Comment