Saturday, January 27, 2018

UP BOARD कक्ष मे नकल पहुंची तो नपेंगे कक्ष निरीक्षक

कानपुर देहात : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में खिड़कियों से कक्ष के अंदर नकल पहुंचाने तथा सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर केद्र व्यवस्थापक व परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। यह बात सोमवार को अकबरपुर ¨हदी भवन में केद्र व्यवस्थापकों की बैठक मे डीआइओएस ने कही। <ढ्डह्म> जिला विद्यालय निरीक्षक अर¨वद कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी परीक्षा केद्रों में छात्र संख्या के अनुपात में प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा व फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। शिक्षण कक्षों के बाहरी खिड़कियों पर प्रकाशयुक्त जाली तथा विद्यालय की चारों दिशाओं में तार की फे¨सग करा ली जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केद्र पर तकनीकी खामी के कारण सीसीटीवी कैमरा बंद हो जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें। ऐसा न करने वाले केद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध नकल अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्रों के संबंध में पूर्वाभ्यास कराने के निर्देश दिए गए ताकि छात्र भयमुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो सके। बैठक में केद्र व्यवस्थापकों ने केद्रों पर प्रश्न पत्रो की सुरक्षा तथा परीक्षा के दौरान सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की। इसपर डीआइओएस ने डीएम से वार्ता कर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। बैठक मे परीक्षा प्रभारी संजय चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, विपिन यादव, मो. अंसार, सत्यवीर, एसएन कटियार समेत केद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

डयूटी से गैरहाजिरी पर कसेगा शिकंजा 

कानपुर देहात : बोर्ड परीक्षा में मनमानी कर ड्यूटी से नदारद रहने वाले शिक्षकों, कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। यदि कोई शिक्षक या कर्मचारी गंभीर बीमारी अवकाश का प्रार्थना पत्र देता है तो उसे डीएम द्वारा गठित टीम के प्रमाण पत्र के आधार पर अवकाश दिया जाएगा। बिना सूचना के परीक्षा ड्यूटी से नदारद रहने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

0 comments

Post a Comment