Friday, January 19, 2018

कानपुर: मिड डे मील परोसने वाली संस्थाओं में छापे, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में खराब भोजन परोसने वाली संस्थाओं की अब बढ़ेंगी मुश्किलें

कानपुर : मिडडे मील योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में खराब भोजन परोसने वाली संस्थाओं की अब मुश्किलें बढ़ेंगी। दैनिक जागरण द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं 
औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों की नींद टूटी और उन्होंने संस्थाओं के यहां छापेमारी कर नमूने भरे। छह संस्थाओं के किचन में छापा मारकर खाद्य इंस्पेक्टरों ने दाल, आटा, हल्दी, तेल, मसाला आदि का नमूना लिया। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को कुपोषण से बचाने और गर्मागर्म भोजन उपलब्ध कराने की योजना सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संचालित हो रही है। भोजन परोसने वाली संस्थाओं ने मानक के अनुरूप भोजन देना उचित नहीं समझ रही हैं। हालत यह है कि तमाम संस्थाएं पानी जैसी दाल और सब्जी परोसती हैं। रोटियां भी बच्चों को कम मिल पाती हैं। इन अनियमितताओं को दैनिक जागरण ने अभियान चलाकर उजागर किया। मामले का डीएम सुरेंद्र सिंह ने संज्ञान लिया और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी को जांच कराने के आदेश दिए। गठित छह टीमों ने अभियान के पहले दिन दिन नमूने भरे।

0 comments

Post a Comment