बक्सर : समान काम समान वेतन एवं ससमय वेतन भुगतान तथा नियोजित शिक्षकों के पक्ष में उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करवाने की मांग को शिक्षक बुघवार को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। इसे लेकर बुधवार को राज उच्च विद्यालय में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ डुमरांव के बैनर तले केडी ¨सह की अध्यक्षता में बैठक की गई। संचालन वरीय शिक्षक जनार्दन यादव ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री के डुमरांव आगमन पर अपनी मांगों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने की रही। बैठक में जिला अध्यक्ष केडी ¨सह ने कहा कि कि समान काम समान वेतन एवं ससमय वेतन लेना हमारा संवैधानिक अधिकार है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। राज्य सरकार न्यायालय के फैसले का सम्मान अपनी सहूलियत के अनुसार करती है। बिहार देश का पहला राज्य है जहां शिक्षकों को ससमय वेतन नहीं मिलता और बच्चों को किताबें नहीं मिलती। बैठक में जय कुमार राय, रवीन्द्र नाथ ¨सह, संजय कुमार, अशोक यादव, शशि लता, ब्रजभूषण ¨सह, किरण कुमारी, अजीत ¨सह,ओमप्रकाश ¨सह, राजेश ¨सह, विजय प्रताप, तेजनारायण ¨सह, विजय राय, संतोष यादव, फुलन ¨सह, मुमताज अली, मुनी जी यादव, राघवेन्द्र ¨सह, अमितेश यादव, लखन ¨सह, सरोज ¨सह, प्रभुनाथ पाल, अनिल यादव, राकेश कुमार राय एवं धनजी यादव आदि मौजूद थे।
0 comments
Post a Comment