uptet 2017 के परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षामित्र संघ ने नाराजगी जताई है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के रिजल्ट जारी करने में सचिव परीक्षा नियामक द्वारा बहुत जल्दबाजी की गई है।
शुक्रवार को जारी रिजल्ट में उन 14 प्रश्नों पर ध्यान नहीं दिया गया जो कोर्स के बाहर के थे या फिर जिनके आंसर गलत है। इन प्रश्नों के सभी परीक्षार्थियों के लिए अंक मिलने चाहिए थे लेकिन परीक्षा नियामक द्वारा जल्दबाजी में रिजल्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर देखा जा सकता है।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 17.34 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 7.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही सफलता मिल सकी है। परीक्षा में सम्मिलित कुल अभ्यर्थियों में से महज 11.11 फीसदी पास हुए हैं। 15 अक्तूबर को आयोजित परीक्षा में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए क्रमश: 349192 व 627568 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से क्रमश: 276636 व 531712 परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्राथमिक स्तर में 47975 (17.34 फीसदी) व उच्च प्राथमिक स्तर में 41888 (7.87 फीसदी) अभ्यर्थी पास हुए हैं।
UPTET,UPTET NEWS,ONLY4UPTET,UPTET LATEST NEWS HINDI,UPDATE MARTS,UPTET SARKARI
0 comments
Post a Comment