Sunday, December 31, 2017

CISF के DGP ओम प्रकाश सिंह बने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रदेश के नए डीजीपी के तौर पर ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी चुना गया है। ओपी सिंह के चयन पर सरकार द्वारा गठित कमेटी ने लगाई है। इस कमेटी की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव के हाथ में थी, जिसमे गृह विभाग के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव भी शामिल थे। प्रदेश सरकार ने कमेटी की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार से अपील की है कि वह ओपी सिंह को प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


आपको बता दें कि ओम प्रकाश सिंह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह मौजूदा समय में सीआईएसएफ के डीजी के तौर पर कार्यरत है। सीआईएसएफ के डीजी के पदभार से मुक्त होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया है। इस बाबत जानकारी डीजीपी हेडक्वार्टर की ओर से जारी की गई है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मौजूदा डीजीपी सुलखान सिंह के कार्यकाल को सेवाविस्तार मिल सकता है, लेकिन तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है। प्रदेश के नए डीजीपी के तौर पर प्रवीण सिंह, शिव कुमार शुक्ला, भावेश कुमार सिंह और रजनीकांत मिश्रा का नाम चर्चा में थ, लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए ओपी सिंह योगी आदित्यनाथ का भरोसा जीतने में सफल हुए। यहां गौर करने वाली बात यह है कि वरिष्ठता के आधार पर भावेश कुमार सिंह काफी आगे थे. लेकिन ओपी सिंह को बतौर डीजीपी चुना गया। ओपी सिंह को अचानक चेन्नई से लखनऊ बुलाया गया और उन्हें इस बात की जानकारी दी गई।

0 comments

Post a Comment