Sunday, December 31, 2017

आठ मार्च से शुरू होगी सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएँ , बारहवीं की डेटशीट हुई तैयार , क्लिक करे और देखे डेटशीट

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आठ मार्च से आयोजित की जाएंगी। सूत्रों के अनुसार बारहवीं की डेटशीट तैयार हो गई है। डेटशीट के अनुसार परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। 
आठ मार्च को अंग्रेजी इलेक्टिव, कोर व फंक्शनल अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 9 मार्च को कत्थक, भरतनाट्यम, आदि, 10 मार्च को फिजिक्स, पर्सियन आदि, 12 मार्च को बिजनेस स्टडिज, 14 मार्च को उर्दू इलेक्टिव, पंजाबी, तमिल आदि, 16 मार्च को गणित, माईक्रोबायोलॉजी, 17 मार्च को शॉर्टहैंड अंग्रेजी, शॉर्टहैंड हिन्दी, फैशन स्टडिज, 19 मार्च को हिस्ट्री, रिटेल सर्विसेज, 21 मार्च को फूड प्रोडक्शन, इंट्रोडक्शन टू हॉस्पीटेलिटी आदि, 22 मार्च को कैमिस्ट्री, एप्लाईड फिजिक्स आदि, 24 मार्च को आईपी व इंफोम्रेटिक्स प्रैक्टिस व कम्प्यूटर साइंस आदि, 26 मार्च को एकाउंटेंसी व बेकरी आदि, 28 मार्च को फूड प्रोक्डक्शनल, 31 मार्च को इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, हेरिटेज क्राफ्ट्स आदि, 2 अप्रैल को लीगल स्टडिज, ग्राफिक डिजाईन आदि, 4 अप्रैल को पॉलिटिकल साइंस आदि, 5 अप्रैल को बायोलॉजी आदि, 6 अप्रैल को ज्योग्राफी आदि, 9 अप्रैल को थियेटर स्टडिज आदि, 11 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन, 13 अप्रैल को ईकोनॉमिक्स आदि, 16 अप्रैल को होम साइंस, 17 अप्रैल को पेंटिंग, ग्राफिक्स आदि, 18 अप्रैल को सोशियोलॉजी, 20 अप्रैल को हिन्दी इलेक्टिव आदि, 23 अप्रैल को साईक्लॉजी, 24 अप्रैल को म्यूजिक, 25 अप्रैल को मास मीडिया स्टडिज व फूड सर्विस, 26 अप्रैल को संस्कृत इलेक्टिव आदि, 27 अप्रैल को एससीसी, मल्टीमीडिया आदि, 28 अप्रैल को फिलॉस्फी आदि की परीक्षाएं होंगी।

0 comments

Post a Comment