Monday, October 23, 2017

UPTET - शिक्षकों के लिए छलावा साबित हुआ सरकारी घोषणा

जहानाबाद। टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने सरकार पर त्योहारों के अवसर पर भी वेतन नहीं दिए जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की है। संघ का कहना है कि पहले नियमित वेतन मिले या नहीं मिले लेकिन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर वेतन जरूर मिल जाता था। संघ के गोप गुट के जिला प्रभारी राकेश कुमार तथा मीडिया प्रभारी वचनदेव कुमार ने कहा कि इस वर्ष पर्व त्योहारों के अवसर पर मिलने वाले वेतन के आशा में बैठे लोग काफी निराश हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद,बकरीद तथा दुर्गापूजा जैसा पर्व भी वेतन के बिना गुजर गया। सरकार द्वारा 18 अक्टूबर तक हर हाल में वेतन दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन यह भी उनलोगों के लिए छलावा साबित हुआ। दीपावली तथा छठ में भी शिक्षकों को यह उम्मीद थी कि तीन माह का बकाया वेतन मिल जाएगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि ऊंचे पद पर बैठे अधिकारियों के अड़ियल रवैये के कारण शिक्षकों की उम्मीद पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि 23अक्टूबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ बातचीत का कार्यक्रम रखा गया है। उनलोगों ने कहा कि डेढ़ साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षण पूरा कर चुके शिक्षकों को परीक्षा में शामिल नहीं कराकर समिति ने लापरवाही किया है। उनलोगों ने समान काम, समान वेतन,समान सेवा शर्त,राज्य कर्मियों की तरह सातवें वेतन का लाभ आदि मांगे रखी गई है। यदि निर्धारित समय पर इसे पूरा नहीं किया गया तो चरणवद्ध् आंदोलन किया जाएगा।


0 comments

Post a Comment