फर्जी अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर रखी जाए: डीएम
जागरण संवाददाता, बांदा: 15 अक्टूबर 2017 को होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर ¨सह ने की। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन कराई जाए। परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी दूसरे के स्थान पर कोई अन्य परीक्षा न दे
सके। अन्यथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में जिला स्तरीय अधिकारी व एसडीएम निरीक्षण करेंगे। प्रश्न पुस्तिका पर्यवेक्षक के सामने खोली जाएगी। जिसकी वीडियो रिकार्डिंग होगी। यदि कोई अभ्यर्थी कापी लेकर गायब होता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं होगा। किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दिन उनके व पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस शैलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंगाराम, एसडीएम प्रहलाद ¨सह, डीआईओएस हिफजुर्रहमान, अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव आदि मौजूद रहे।
0 comments
Post a Comment