Friday, October 20, 2017

बिहार TET की ओएमआर शीट अपलोड, 25 तक ली जाएगी आपत्ति

बिहार टीईटी 2017 के रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अभ्‍यर्थी 25 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
पटना [जेएनएन]। बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 के रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट वेबसाइट (www.bsebonline.net) पर अपलोड कर दी गई। इसका लिंक अभ्यर्थियों के ईमेल पर भेजा गया है।


अपलोड ओएमआर शीट में किसी तरह की त्रुटि ज्ञात होने पर अभ्यर्थी दिए गए लिंक के माध्यम से 25 अक्टूबर तक आपत्ति कर सकते हैं। आपत्तियों की जांच बोर्ड की विशेषज्ञ कमेटी करेगी।

आपत्ति सही पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को उसका अंक देते हुए संशोधित परीक्षाफल समिति घोषित करेगी। वहीं, एक अभ्यर्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि ईमेल पर दिए गए लिंक से ओएमआर शीट ओपन नहीं हो रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं।

0 comments

Post a Comment