इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग में तैनात रहे पूर्व के अधिकारियों की ढिलाई और तत्कालीन सपा सरकार के मनमाने रवैए के चलते प्रदेश में चार हजार से अधिक अभियंताओं की नियुक्ति ठप पड़ी है। सम्मिलित राज्य
अभियंत्रण सेवा 2013 की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को चार साल से परिणाम की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इस परीक्षा परिणाम को लेकर अब आयोग के अफसर सक्रिय हुए हैं उनका कहना है कि अभ्यर्थियों को दिसंबर माह तक थोड़ा धैर्य और रखना होगा। 1आयोग से 2013 में हुई परीक्षा में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया आयोग में तेजी से चल रही है। इससे प्रदेश को 4174 इंजीनियर मिलने हैं। इनमें 952 सहायक अभियंता और 3222 अवर अभियंता के पद पर परिणाम जारी होना है। आयोग की कोशिश है कि दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में इसका परिणाम जारी कर दिया जाए। 1डेढ़ महीने पहले आयोग के गेट पर हुए परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था। उन अभ्यर्थियों के आक्रोश को शांत करते हुए आयोग ने आश्वासन दिया था कि रिजल्ट दिसंबर में जारी करने की कोशिश रहेगी। सोमवार को आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से हो रही है। दिसंबर में संभावना है कि अभ्यर्थियों को दिया गया आश्वासन पूरा कर दिया जाएगा।
Download Our Official App
-----------------------------------------
0 comments
Post a Comment