Saturday, October 21, 2017

छात्र क्लास से गैरहाजिर हुए तो टीचरों की लगेगी क्लास

class से छात्रों की Absence का खामियाजा अब teachers भुगतेंगे. बच्चों के attendance की जबावदेही टीचरों की होगी. हर Saturday को ऐसे बच्चों के अभिभावकों को school बुलाया जाएगा. teachers अभिभावकों से बात करेंगे.

इतना ही नहीं अगर कोई teachers भी तीन बार school लेट आता है तो उसे एक छुट्टी मान लिया जाएगा और उसकी एक सीएल कट जाएगी. यह कदम Government of Delhi ने अपने स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए उठाया है.

जानकारों की मानें तो कक्षा नौ में syllabus को पूरी तरह से बदल दिया गया है. वहीं अगले वर्ष से कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षा कराए जाने पर भी प्रस्ताव पास हो चुका है. ऐसे में चुनौतियां बहुत हैं. इसलिए स्कूलों में छात्रों के बीच ही नहीं शिक्षकों के बीच भी अनुशासन को बनाए रखना बहुत जरूरी है.

सरकार ने ये खास योजना कक्षा 9, 10, 11, और 12वीं के लिए तैयार की है. इसके लिए एक और योजना बनाई गई है कि छात्रों की हाजिरी दिन में तीन बार लगा करेगी. साथ ही जो छात्र लेट आएगा उसे शिक्षक समझाएंगे और उसकी डायरी में सूचना लिखकर अभिभावकों को भेजी जाएगी.


0 comments

Post a Comment