दो साल में चार लाख सरकारी नौकरी देगी प्रदेश सरकार: योगी
हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।
कौहार में आयोजित रैली में प्रदेश के साथ ही अमेठी के विकास का खाका खींचते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकारी नौकरियों के साथ ही युवाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है।
योगी ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस और प्रदेश की सपा सरकार में किसानों को उसकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलता था जिसके कारण बिचौलियों का बोलबाला रहा है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बिचौलिया प्रथा खत्म हो गई है और किसान खुशहाली के मार्ग पर है।
बेरोजगारी को एक गंभीर समस्या मानते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समस्या को कम करने के लिए काम कर रही है। सरकार कौशल विकास मिशन के जरिये 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार में आत्म निर्भर बनाने के साथ ही आगामी दो वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को देने जा रही है। इसके साथ ही युवाओं को सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए उचित मंच देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
0 comments
Post a Comment