Tuesday, October 10, 2017

यूपी 100 में 4493 पुलिसकर्मियों के पदों को मंजूरी, जल्द होंगी भर्तियाँ

लखनऊ : यूपी 100 अब और बेहतर ढंग से काम कर सकेगा। अधिक कार्य का दबाव ङोल रहे चालकों व अन्य पुलिसकर्मियों को राहत भी मिलेगी। शासन ने यूपी 100 में 4493 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। इनमें 
खासकर मुख्य आरक्षी चालक व आरक्षी चालक के 4400 पद शामिल हैं। जबकि निरीक्षक (एमटी) के 18 व उपनिरीक्षक (एमटी) के 75 पदों को मंजूरी दी गई है। बताया गया कि चालकों की कमी के कारण डायल 100 के वाहनों पर वर्तमान में तैनात चालकों को 12 घंटे व उससे अधिक की भी ड्यूटी करनी पड़ रही है। पुलिस महानिदेशक ने 28 दिसंबर 2016 को उप्र शासन को पत्र भेजकर डायल 100 में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की थी।


0 comments

Post a Comment