फतेहपुर में जनसभा काे संबाेधित करते हुए पीएम माेदी ने बड़ी बातें कह डाली। उन्हाेंने सरदार पटेल अाैर छत्रपति शिवाजी काे याद किया। बाेले, काफी अच्छा हाेता अगर देश काे पहले प्रधानमंत्री के रूप में सरदार पटेल मिलते। तब देश की दिशा अलग हाेती। अागे पीएम माेदी ने कहा कि सरदार पटेल प्रत्येक देशवासियाें के दिलाें में बसे हुए हैं। पीएम अखिलेश सरकार पर भी जमकर बरसे। बाेले सपा गुंडों की सरकार है। उन्हाेंने कहा कि हम यूपी को गुंडों से मुक्ति दिलाएंगे।
मोदी ने कहा कि एक तरफ चुनाव की गर्मी और दूसरी तरफ ठंड की विदाई लेकर गर्मी का एहसास होने लगा है। ऐसे समय में मैं आज इस मैदान में एक साथ तीन-तीन सभाएं देख रहा हूं। लोग टीले पर चढ़कर मुझे देख रहे हैं और मैं उन्हें देख रहा हूं। जहां-जहां मेरी नजर पहुंचती है मुझे लोग ही दिखाई दे रहे हैं।
माेदी बाेले भाजपा को लोग खूब समर्थन दे रहे हैं। आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मजयंती का पर्व है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश में सदियों से प्रेरणा के श्रोत रहे हैं। शिवाजी पैदा हो या न हो लेकिन कम से कम सवा सौ करोड़ देशवासी शिवाजी तो बन सकते हैं। अगर शिवाजी बन पाएं या न पाएं सेवा जी जरूर बनें। हर दिन एक दिन देशवासी सेवा जी बनकर देश के उत्थान में सहायक हो सकता है।
बाजी हार चुके हैं अखिलेश इसलिए मुंह लटक गया
पीएम माेदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश से मतदान करने के बाद जब टीवी चैनल वालाें ने पूछा ताे उनका चेहरा लटका था। अावाज में वह दम भी नहीं था जाे कुछ दिनाें पहले तक था। अाप भी देखना उन्हें... टीवी चैनलाें पर चल रहा है कि वह बाजी हार चुके हैं। बड़ी मुश्किल से अखिलेश बाेल पाए कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
पीएम ने अागे तंज कसते हुए कहा कि क्याें भाई क्या हाे गया? अभी ताे तीसरा चरण ही हुअा है अाैर अाप अभी से पस्त हाे गए। अागे माेदी ने कहा कि इसका कारण अाप (जनता) हैं। देश झूठ को स्वीकार नहीं करता है। देश गलतियों को माफ तो करता है लेकिन प्रजा के साथ धोखा देश कभी माफ नहीं करता है।
पीएम ने सपा पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि उन लाेगाें ने राम मनोहर लोहिया को अपमानित किया। जनता ये बातें कभी माफ नहीं करती है।
तू भी डूब रहा, मैं भी डूब रहा चलाें हाथ पकड़ लेते हैं..
पीएम माेदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी चुटकी ली। बाेले अखिलेश अाैर राहुल ने अापस में बात किया कि तू भी डूब रहा है मैं भी डूब रहा हूं। चलो हाथ पकड़ लेते हैं शायद दोनों बच जाएं। जब उन्होंने हाथ पकड़ा गले लगे तो पहले ही दिन पता चला तारों से कहीं करंट न लग जाये। उस वक्त लग रहा था दाेनाें कांप रहे हैं। लेकिन एेसा नहीं है अखिलेश नहीं कांप रहे थे उनके दूसरे नये नये साथी बहुत कांप रहे थे। डर रहे थे। अखिलेश नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था तार है बिजली नहीं है।
नामांकन के साथ पाेल खुलनी शुरू हाे गई
पीएम माेदी ने कहा कि गठबंधन के चार पांच दिन बाद तक दाेनाें बहुत नाच रहे थे कुछ नया कर दिया। जैसे ही नामांकन भरना शुरु किया तो एक के बाद एक पत्ते खुल गए। पहले सपा वाले कह रहे थे किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। अब कह रहे हैं हम दोनों मिल गए हैं भारी बहुमत से जीतकर आएंगे।
बाजी हार चुके हैं अखिलेश इसलिए मुंह लटक गया
पीएम माेदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश से मतदान करने के बाद जब टीवी चैनल वालाें ने पूछा ताे उनका चेहरा लटका था। अावाज में वह दम भी नहीं था जाे कुछ दिनाें पहले तक था। अाप भी देखना उन्हें... टीवी चैनलाें पर चल रहा है कि वह बाजी हार चुके हैं। बड़ी मुश्किल से अखिलेश बाेल पाए कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
पीएम ने अागे तंज कसते हुए कहा कि क्याें भाई क्या हाे गया? अभी ताे तीसरा चरण ही हुअा है अाैर अाप अभी से पस्त हाे गए। अागे माेदी ने कहा कि इसका कारण अाप (जनता) हैं। देश झूठ को स्वीकार नहीं करता है। देश गलतियों को माफ तो करता है लेकिन प्रजा के साथ धोखा देश कभी माफ नहीं करता है।
पीएम ने सपा पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि उन लाेगाें ने राम मनोहर लोहिया को अपमानित किया। जनता ये बातें कभी माफ नहीं करती है।
तू भी डूब रहा, मैं भी डूब रहा चलाें हाथ पकड़ लेते हैं..
पीएम माेदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी चुटकी ली। बाेले अखिलेश अाैर राहुल ने अापस में बात किया कि तू भी डूब रहा है मैं भी डूब रहा हूं। चलो हाथ पकड़ लेते हैं शायद दोनों बच जाएं। जब उन्होंने हाथ पकड़ा गले लगे तो पहले ही दिन पता चला तारों से कहीं करंट न लग जाये। उस वक्त लग रहा था दाेनाें कांप रहे हैं। लेकिन एेसा नहीं है अखिलेश नहीं कांप रहे थे उनके दूसरे नये नये साथी बहुत कांप रहे थे। डर रहे थे। अखिलेश नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था तार है बिजली नहीं है।
नामांकन के साथ पाेल खुलनी शुरू हाे गई
पीएम माेदी ने कहा कि गठबंधन के चार पांच दिन बाद तक दाेनाें बहुत नाच रहे थे कुछ नया कर दिया। जैसे ही नामांकन भरना शुरु किया तो एक के बाद एक पत्ते खुल गए। पहले सपा वाले कह रहे थे किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। अब कह रहे हैं हम दोनों मिल गए हैं भारी बहुमत से जीतकर आएंगे।
0 comments
Post a Comment