Tuesday, February 14, 2017

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध पांच एमएड कालेजो की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को


वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध पांच एमएड कालेजों की 250 सीटों पर प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी करते हुए प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी करते हुए प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को कराने की तिथि घोषित किया है। वर्ष 2017-19 के लिए प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 15 मार्च व प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल व परिणाम घोषित करने की तिथि 23 अप्रैल है। काउंसलिंग 29 मई को निर्धारित की गई है। 
कालेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि आठ जून व कालेजों में कक्षा प्रारंभ करने की तिथि 17 जुलाई घोषित किया है। विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश सेल अधीक्षक डा.प्रमोद कुमार सिंह कौशिक ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश परीक्षा 11 से दो बजे तक होगी। परीक्षा 250 अंकों की होगी। प्रवेश परीक्षा मेरिट के आधार पर होगा। विश्वविद्यालय में एमएड के पांच कालेज है। जिसमें टीडी पीजी कालेज, आरएसकेडी पीजी कालेज, सिंगरामऊ पीजी कालेज, रामनवल सिंह चिरैय्याकोट मऊ व पीजी कालेज हंडिया शामिल है। प्रत्येक एमएड कालेज में 50-50 सीटें है।

0 comments

Post a Comment