Sunday, February 12, 2017

आरटीई के आवेदन ऑनलाइन भी : ऑफलाइन आवेदनों को बीएसए कार्यालय करेगा ऑनलाइन

आरटीई के आवेदन ऑनलाइन भी : ऑफलाइन आवेदनों को बीएसए कार्यालय करेगा ऑनलाइन

राइट टु एजुकेशन (आरटीई) के तहत दाखिले के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे। शासन ने इस बार दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है, लेकिन जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, उनके लिए ऑफलाइन का विकल्प भी रखा गया है। अभिभावक बीएसए कार्यालय से फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें बीएसए कार्यालय ऑनलाइन करेगा। आवेदन के लिए नया पोर्टल जल्द लॉन्च किए जाएगा।

बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी आवेदकों को एक नंबर अलॉट किया जाएगा। इसके बाद आवेदनों का वैरिफिकेशन कर लॉटरी की जाएगी। चयनित छात्रों के पैरंट्स को मोबाइल पर मेसेज कर पोर्टल पर भी सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी।

मिस्ड कॉल से जानकारी

आरटीई के लिए काम करने वाले एनजीओ भारत अभ्योदय फाउंडेशन ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8000967874 जारी किया है। एनजीओ की चेयरपर्सन समीना बानो ने बताया कि इस नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल देकर आरटीई के तहत दाखिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। मिस्ड कॉल देने के 24 घंटे के अंदर कॉलर को फोन कर सारी जानकारी दी जाएगी। एडमिशन फॉर्म भरवाने में भी वॉलेंटियर्स मदद करेंगे।
आरटीई के आवेदन ऑनलाइन भी

0 comments

Post a Comment