Thursday, February 2, 2017

नौसिखिए बने पीठासीन अधिकारी, ड्यूटी को लेकर नौसिखिया परेशान: 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हाल ही में नौकरी पाए कर्मचारियों को दे दिया गया बड़ा दायित्व


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रही 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत हालिया नौकरी पाए प्राइमरी शिक्षकों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। रिटायमेंट के करीब खड़े खण्ड शिक्षा अधिकारी वाईके मिश्र को पीठासीन अधिकारी द्वितीय बनाया गया है। ये तो बानगी भर है। इस तरह चुनाव डय़ूटी लगाने में बड़े पैमाने पर लापरवाही की गई है। नौसिखियों को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए करीब
18 हजार कर्मचारियों की ट्यूटी लगाई है। इसमें पीठसीन सहित पी-वन, पी-टू व पी-थ्री श्रेणी की ड्यूटी हैं। तो फी¨डग में हुई गड़बड़ीचुनाव आयोग की ओर से ग्रेड पे व वरिष्ठता के हिसाब से डय़ूटी का निर्धारण किया जाता है। विभिन्न विभाग कर्मचारियों का डिटेल निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करते हैं। सूत्रों की मानें तो विभागों ने कर्मचारियों का डाटा फीड करने में गड़बड़ी की है। इसी के चलते चुनाव डय़ूटी के निर्धारण में कमियां निकल रही हैं। डय़ूटी चेंज कराने के लिए प्रशासन को सैकड़ों आवेदन भी मिले हैं।शराब तस्कर गिरफ्तारसीतापुर। पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। प्रभावी कार्रवाई महोली इंस्पेक्टर रंजना सचान द्वारा की गई। महोली इलाके के कोठार निवासी परवन को गिरफ्तार कर दस लीटर अवैध शराब बरामद हुई। सिधौली से चालीस लीटर के साथ राम कुमार को जेल भेजा गया। अटरिया पुलिस ने गजोधरपुर गांव में दबिश देकर अनिल को गिरफ्तार किया है। थानगांव से रामाधार व मुरली पर केस दर्ज हुआ।
सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी का महत्वपूर्ण रोल होता है। पोलिंग के दौरान उपजी किसी भी स्थिति को फौरी तौर पर निपटाने की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की रहती है। इसके अलावा मतगणना स्थल पर ईवीएम जमा करने, लेखा-जोखा देने आदि का भी दायित्व पीठासीन अधिकारी ही निभाते हैं। ऐसे में हालिया नौकरी पाए बने पीठासीन अधिकारी दायित्वों को सोच-सोच कर परेशान हो रहे हैं। सोमवार को इसी पीड़ा से परेशान एक शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक सीनियर शिक्षक से अपनी पीड़ा बयां करता दिखा।

0 comments

Post a Comment