Tuesday, January 31, 2017

TGT RESULT: स्नातक शिक्षक वाणिज्य का परिणाम घोषित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 का एक और परिणाम जारी कर दिया है। वाणिज्य बालक संवर्ग में कुल 37 अभ्यर्थी सफल हुए हैं अब उनके कालेज का आवंटन अगले सप्ताह किया जाएगा। 1चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि स्नातक शिक्षक वाणिज्य 
बालक संवर्ग का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसकी एक प्रति कार्यालय के बोर्ड पर चस्पा की गई है। इसमें 18 सामान्य वर्ग, 12 पिछड़ी जाति एवं सात अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयन बोर्ड में आगामी नौ फरवरी को शाम तीन बजे से सामान्य वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को उनके सामने कालेज का आवंटन किया जाएगा। वहीं, दस फरवरी को पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को शाम तीन बजे बुलाया गया है। सचिव ने बताया कि चयन बोर्ड में इन दिनों तेजी से परीक्षा परिणाम तैयार हो रहे हैं।स्नातक शिक्षक वाणिज्य का परिणाम घोषित

0 comments

Post a Comment